झारखंड के सिमडेगा के भेड़ीकुदर गांव के रहने वाले सात आदिवासी युवकों पर गौ वध का आरोप लगाकर उन्हें जमकर प्रताड़ित किया गया। पहले तो मारपीट की गई फिर जबरन जयश्रीराम के नारे लगवाए गए। घटना हालांकि 15 दिन पुरानी बताई जाती है जबकि इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।