इन सामानों के जरिए चीन हमसे करता है कमाई, भारत चाहे तो ला सकता है घुटनों के बल
27 Jun, 2020 18:07 IST
गलवान हिंसा के बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद चरम पर है। इस बीच देश में मांग उठने लगी है कि चीनी सामानों का बहिष्कार किया जाय। अगर भारत चीन के साथ अपने व्यापार बंद करता है तो वे चीन करीब करीब 70 अरब डॉलर का नुकसान पहुंचा सकता है। वहीं इससे भारत को केवल 18 अरब डॉलर का ही नुकसान सहना पड़ेगा। व्यापारिक रिश्ते खत्म होते ही चीन घुटनों के बल आ जाएगा। तो आइए जानते हैं वो कौन कौन से सामान है जो चाइना भारत को देता है। भारत चीन से सबसे ज्यादा बिजली उपकरण खरीदता है। इनमें मोबाइल, मशीनें, पुर्जे, साउंड रिकॉर्डर, टेलीविजन वगैरह की जैसे सामानों की खरीद शामिल है। भारत ने चीन से भारी मशीनें, यंत्र, परमाणु रिएक्टर, बॉयलर और इनके पुर्जे खरीद करता है।।भारत चाइना से ऑर्गेनिक केमिकल भी खरीदता है। इनमें ज्यादातर एंटीबायोटिक और दवाएं बनाने की केमिकल सामान शामिल हैं।भारत ने चीन से प्लास्टिक का सामान खरीदता है। इसमें वो सब छोटे छोटे सामान आते हैं जो आप बड़े सुपरमार्केट से लेकर खुली सड़क पर लगने वाली हाटों से खरीद कर घर लाते हैं।भारत नाव, जहाज और अन्य तैरने वाले ढांचे भी बड़ी मात्रा में चीन से ही लेता है। इस श्रेणी में भी भारत चीन से बहुत सामान खरीदता है।भारत बड़े पैमाने पर खाद और खाद बनाने में उपयोग किए जाने वाले केमिकल भी चीन से खरीदता है।