तस्वीरों में देखें KCR की बेटी प्रत्यूषा की शादी, कई गणमान्य लोगों ने दिया नवदंपति को आशीर्वाद
28 Dec, 2020 16:58 IST
केसीआर की दत्तक पुत्री प्रत्यूषा की धूमधाम से हुई शादी, प्रत्यूषा के गले में मंगलसूत्र बांधते चरण रेड्डी नवदंपति प्रत्यूषा और चरण रेड्डी चर्च में संपन्न हुई प्रत्यूषा और चरण रेड्डी की शादी चर्च में बैठे हुए नवदंपति प्रत्यूषा और चरण रेड्डी शादी से एक दिन पहले दुल्हन बनाने के समारोह में पहुंची सीएम केसीआर की धर्मपत्नी शोभम्मा अपनी दत्तक पुत्री को शोभम्मा ने दिया बहुमूल्य तोहफा, हीरों का हार प्रत्यूषा को दुल्हन बनाने के समारोह में मंत्री सत्यवती राठौड़ भी पहुंची मंत्री सत्यवती राठौड़ व सीएम केसीआर की पत्नी शोभम्मा प्रत्यूषा के साथ सत्यती राठौड़ ने प्रत्यूषा को भेंट में दी रेशमी साड़ी मंत्री सत्यवती राठौड़ को अपनी मेहंदी दिखाती प्रत्यूषा सत्यवती राठौड़ ने प्रत्यूषा के साथ भोजन भी किया