फास्ट फूड सेंटर पर सोनू सूद ने खुद बनाया एग फ्राइड राइस, लोगों का जीता दिल
26 Dec, 2020 15:25 IST
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने एक बार फिर दिखाई दरियादिली सोनू सूद से प्रभावित होकर बेगमपेट के एक युवक अनिल ने 'लक्ष्मी सोनू सूद फास्ट फूड सेंटर' शुरू किया।जैसे ही सोनू सूद को पता चला कि उनके नाम पर फास्ट फूड सेंटर शुरू किया गया है तो वे वहां पहुंच गए सोनू सूद के वहां पहुंचने पर सब खुश हुए और हैरान भी। अनिल ने उनका जोरदार स्वागत कियासोनू सूद ने वहां पहुंचकर खुद अपने हाथों से एग फ्राइड राइस बनाकर खाया सोनू सूद के वहां पहुंचने पर अनिल के साथ अन्य लोग भी बहुत खुश हुए और सबने वहां आने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सोनू का शुक्रिया अदा कियासोनू सूद का शॉल ओढ़ाकर सम्मान भी किय गया इस सम्मान से सोनू सूद भी गद्गद हो गए