Happy Father's Day 2020 : इन प्यार भरे मैसेज के साथ आप भी उनका दिन बना सकते हैं खास
20 Jun, 2020 23:34 IST
फादर्स डे हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इस बार यह 21 जून को पड़ रहा है। संयोग से जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और सूर्य ग्रहण भी है। ऐसे में इस बार का फादर्स डे काफी खास रहने वाला है। आप सोचते होंगे कि फादर्स डे क्यों मनाया जाता है तो आपको बता दें हमारी से जिंदगी में जिस प्रकार से मां के महत्व को लेकर मदर्स डे मनाया जाता है उसी प्रकार से पिता के महत्व को याद करने और अपने पिता के प्रति आभार जताने के आभार जताने के लिए फादर्स डे भी मनाया जाता है। इस मौके पर आप उन्हें खुश करने के लिए ये मैसेज भेज सकते हैं।