10 Feb को खत्म हो जाएगा पार्षदों का कार्यकाल
जल्द ही शपथ लेगें नये चुने गये सभी पार्षद
तेलंगाना : तेलंगाना राज्य (Telangna State) के राजपत्र में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (Greater Hyderabad Municipal Corporation) चुनाव में चुने गए नये पार्षदों (New Corporators) की लिस्ट जारी कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने आज राजपत्र का नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया है।
जीएचएमसी चुनाव का परिणाम 4 दिसंबर को घोषित कर दिया गया था और वर्तमान समय में मौजूदा पार्षद का कार्यकाल 10 फरवरी को खत्म हो जाएगा। सरकार मेयर के चुनाव की तारीख इस महीने के अंत तक फाइनल कर देगी और सभी पार्षद जल्द ही शपथ लेंगे।
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के कुल 150 डिवीजनों में से टीआरएस ने सबसे ज्यादा 56 डिवीजन, भाजपा ने 48 डिवीजन और दो डिवीजन में कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की थी। कुछ पुराने सदस्यों के साथ टीआरएस के 91, भाजपा के 50, AIMIM के 54 और कांग्रेस पार्टी के 3 मतदाता होंगे।
इसे भी पढ़ें : भाषण देते हुए भावुक हो गए थे पीएम मोदी, कहा- कोरोना ने अपनों को अपनों से दूर किया
टीआरएस पार्टी अगले सदस्य के चुनाव पर फैसला करेगी और पार्टी के 35 पदेन सदस्य मुख्य भूमिका निभाएंगे। अन्य दलों के रूप में, भाजपा के तीन पदेन सदस्य हैं, AIMIM में 10 और एक कांग्रेस से है।