शुक्रवार को जीएचएमसी चुनाव की मतगणना
नगर में राजनीतिक रैलियों की अनुमति नहीं
हैदराबाद : शुक्रवार को जीएचएमसी (GHMC) चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे आरंभ होगी। इसके चलते पुलिस और सतर्क हो गई। हर जगह सुरक्षा कड़ी कर दी गई। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ा दी है।
नगर पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने बताया कि कल मतगणना प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने यह स्पष्ट किया गया है कि मतगणना केंद्रों पर 200 मीटर के दायरे में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिनके पास अनुमति पत्र होगा, उन्हें मात्र मतगणना केंद्र के पास जाने दिया जाएगा।
पुलिस का सहयोग करने की अपील
पुलिस आयुक्त ने सभी से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। साथ ही अंजनी कुमार ने कहा कि राजनीतिक रैलियों को 48 घंटे तक अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की राजनीतिक रैलियों या कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया होगा। अगर किसी ने नियमों का उल्लंघन किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित खबर :
GHMC Elections 2020 : 45.71 फीसदी वोटिंग दर्ज, 3 को ओल्ड मलकपेट में रिपोलिंग
दूसरी ओर मतगणना के लिए अधिकारियों ने कुल 30 क्षेत्रों में मतगणना केंद्रों की स्थापना की है। हर हॉल के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे। इसके अलावा हर काउंटिंग टेबल के लिए एक काउंटिंग सुपरवाइज़र और दो काउंटिंग सहायक होंगे। 150 वार्डों में वोटों की गिनती शुरू होने वाली है। राज्य चुनाव आयोग ने प्रत्येक हॉल में 14 मतगणना टेबल स्थापित किए हैं। प्रत्येक राउंड में 14 हजार वोटों की गिनती होगी।
जीएचएमसी चुनाव में 46.55 फीसदी मतदान
आपको बता दें कि 1 दिसंबर को हुए जीएचएमसी चुनाव में 46.55 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। कुल 74 लाख 67 हजार 256 मतदाताओं में से 34 लाख 50 हजार 331 लोगों ने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया। 18 लाख 60 हजार 40 पुरुष और 15 लाख 90 हजार 219 महिलाओं ने मतदान किया। अन्य 72 ने मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग किया।
सबसे अधिक और सबसे कम मतदान
जीएचएमसी चुनाव में सबसे अधिक मतदान रामचंद्रपुरम में 67.71 और सबसे कम मतदान यूसुफगुड़ा में 32.99 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
3 बजे तक सभी नतीजे घोषित
गौरतलब है कि 18 नवंबर से नामांकन पत्र दाखिल किये गये। 20 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिर तारीख थी। 21 को नामांकन पत्रों की जांच की गई। 22 नवंबर को 3 बजे तक नामांक वापस लिये गये। 22 नवंबर को उम्मीदवारों की सूची घोषित की गई। 1 दिसंबर को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक चुनाव हुआ। तकनीकी गड़बड़ी के चलते ओल्ड मलकपेट में 3 दिसंबर को दोबारा मतदान हुआ। 4 दिसंबर को मतगणना होगी और 3 बजे तक नतीजे घोषित किये जाएंगे।