हैदराबाद : तेलंगाना सरकार ने कोरोना की वजह से पिछले 10 महीनों से तेलंगाना में बंद पड़े सिनेमाघरों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। तेलंगाना सरकार ने इस बाबत सोमवार को आदेश जारी कर दिया। सरकार के मुताबिक 50 दर्शकों के साथ बिना कंटेनमेंट वाले जोन में सिनेमाघर खोले जा सकते हैं।
सिनेमा हॉल में मास्क और सैनिटाइजर अनिवार्य होने चाहिए। उसी तरह, सरकार ने सिनेमा हॉल में एसी 24 से 30 डिग्री बनाए रखने का आदेश दिया है। साथ ही हर शो से पहले थिएटरों के परिसर को सैनिटाइज करना जरूरी है। सरकार का यह आदेश तत्काल प्रभाव में आने वाला है।
गौरतलब है कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव के मद्देनजर केसीआर द्वारा आज जारी किए गए टीआरएस के घोषणा पत्र में सिनेमाघरों के प्रबंधनों को कुछ छूट दिए हैं। अन्य राज्यों की तरह टिकट के दाम बढ़ाने की अनुमति देने के अलावा न्यूनतम बिजली डिमांड चार्ज तक रद्द करने और 10 करोड़ से कम खर्च वाली फिल्मों को एसजीएसटी रिअंबर्समेंट के जरिए मदद करने का वादा किया गया है। साथ ही सीएम केसीआर ने कहा है कि राज्यभर के सिनेमाघरों को अधिक शो प्रदर्शित करने की अनुमति दी जाएगी।
इसे भी बढ़ें :