राज्य में कुल रिकवरी 2,53,715
मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत
हैदराबाद : तेलंगाना में कोरोना वायरस (Coronavirus) के सक्रिय मरीजों की संख्या में काफी गिरावट आई है। यहां वायरस से रिकवरी इससे होने वाले संक्रमण से ज्यादा हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को ये जानकारी दी।
पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के 993 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 2,66,042 हो गई है। इसी दौरान 1,150 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए। इसके साथ ही राज्य में कुल रिकवरी 2,53,715 हो गई है। इसी दौरान तेलंगाना (Telangana) में 4 और लोगों की कोविड-19 (Covid 19) से मौत हुई जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 1,441 हो गया है। यहां मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ये आंकड़ा 1.5 फीसदी है।
इसे भी पढ़ें :
तेलंगाना में कोरोना के मामलों में कमी दर्ज, 24 घंटे में 873 नये केस दर्ज
क्या वाकई देश में आ गई है कोरोना की दूसरी लहर, जानें देशभर में कोरोना से कैसे हैं हालात?
ग्रेटर हैदराबाद (Hyderabad) से सबसे ज्यादा मामले सामने आए। यहां एक दिन में 161 नए मरीजों की पहचान हुई। पूरे राज्य में 24 घंटों में 44,148 सैंपल
की जांच की गई।