कोरुट्ला : तेलंगाना के जगित्याल जिले को कोरुट्ला शहर स्थित समाज कल्याण महिला डिग्री कॉलेज में 75 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 67 छात्राएं हैं जो कॉलेज में नए डिग्री फर्स्ट ईयर में भर्ती हुई हैं। बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित होने से डॉक्टर्स, स्वास्थ्य विभाग और सोशल वेल्फेयर रेसिडेंशियल डिग्री कॉलेज के अधिकारी भी परेशान हैं।
जिला चिकित्सा अधिकारी पुप्पाला श्रीधर ने कॉलेज का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। अपने बच्चों को कोरोना होने की खबर मिलने से संयुक्त करीमनगर, निजामाबाद, आदिलाबाद जिलों के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी छात्राओं के माता-पिता भी चिंता व्यक्त कर रहे हैं।
कॉलेज में 730 सीट हैं, जिसमें प्रथम वर्ष की छात्राएं पिछले एक महीने से यहां कक्षाओं में भाग ले रही हैं। शनिवार को इस कॉलेज में चिकित्सा अधिकारी करीब 283 छात्राएं, 12 लोग अध्यापकों को कोरोना टेस्ट किया गया।
इसे भी पढ़ें :
कोरोना वायरस संक्रमण के 753 नए मामले, तीन और मरीजों की मौत
इन परीक्षाओं में 67 छात्राएं और 8 लोग अध्यापक कोरोना संक्रमित पाए गए। डीएमएचओ श्रीधर और कोरुट्ला म्युनिसिपल कमिश्नर अयाज की देखरेख में तत्काल की जाने वाली कार्रवाइयों पर विशेष बैठक की।