सूर्यापेट/कुमुरमभीम : तेलंगाना में अलग-अगल घटनाओं में चार लोगों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूर्यापेट जिले में सर्विस वायर ठीक करने के दौरान किसान के साथ एक निजी इलेक्ट्रिशियन की जान चली गई, जबकि कुमुरमभीम जिले में घर में काम कर रहे बाप और बेटी की करंट लगने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सूर्यापेट जिले के मेल्लाचेरुवु मंडल के रामपुरम गांव निवासी पालेटी रामू (32) रविवार को खेत में कुएं के पास मोटर लगाने के लिए स्थानीय निजी इलेक्ट्रिशियन कोट्टे गोपी (23) को अपने खेत ले गया। मोटर लगाने के बाद सर्विस वायर ठीक करने के दौरान दुर्घटनावश करंट लगने से दोनों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों के परिजन विद्युत अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही हादसा होने का आरोप लगाते हुए आंदोलन पर उतर गए।
दूसरी घटना कुमुरमभीम जिले के चिंतलमानेपल्ली मंडल के बाबानगर निवासी वड्डा शंकर (50) और उसका बेटा नगेश (20) घर में काम कर रहे थे। इसी क्रम में शंकर दुर्घटनावश करंट की चपेट में आ गया और पिता को बचाने की कोशिश में नगेश भी विद्युतस्पर्शाघात का शिकर हो गया, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें : करीमनगर के किसान को मिट्टी में गड़ा मिला प्राचीन बर्तन, 'गुप्त धन' की इलाके में चर्चा