टीडीपी के106 डिविजनों में उसके उम्मीदवार जीएचएमसी चुनावों में खड़े थे
GHMC चुनाव परिणामों के दौरान एनटीआर ट्रस्ट भवन में खामोशी छाई रही
हैदराबाद : ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) के लोगों ने तेलुगु देशम पार्टी को पूरी तरह से तिरष्कार कर दिया। जीएचएमसी चुनावों में 106 डिविजनों में अपने उम्मीदवारों को उतारने वाली टीडीपी कहीं पर भी अपनी जमानत नहीं बचा पाई।
जीएचएमसी के लोगों ने टीडीपी को बड़ा झटका दिया है। चंद्रबाबू बार-बार कहते है कि हाईटेक सिटी को उसने ही बनाया है। चंद्रबाबू के विजन से ही हैदराबाद विकसित हुआ है। जीएचएमसी चुनाव में तेलुगु देशम पार्टी का एक भी उम्मीदवार ने जीत दर्ज नहीं की है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेलंगाना के ग्रामीण क्षेत्रों में तेलुगु देशम पार्टी पहले ही लगभग गायब हो चुकी है। अब जीएचएमसी परिणामों से स्पष्ट हो गया है कि हैदराबाद में भी टीडीपी का दुकान बंद हो गया है।
यह भी पढ़ें :
उत्तम कुमार ने GHMC चुनाव में पार्टी की हार की ली नैतिक जिम्मेदारी, दिया अध्यक्ष पद से इस्तीफा
इतना ही नहीं, GHMC चुनाव परिणामों के दौरान एनटीआर ट्रस्ट भवन में खामोशी छा गई है। क्योंकि कम से कम एक नेता या कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय ना ही आया और ना ही रिजल्ट के बारे में पूछताछ की।