दौरे पर जाने से पहले पिता से बातचीत की थी
बीसीसीआई मोहम्मद सिराज का दुख समझती है
मुंबई : टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर हैं और अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहा रहे हैं। इसी बीच सिराज के लिए दिल दहलाने वाली खबर आई कि उनके पिता का इंतकाल हो गया है। लेकिन इस युवा गेंदबाज ने टीम के साथ ही रहने का फैसला किया है। बीसीसीआई (BCCI) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है।
बीसीसीआई ने बताया कि बोर्ड ने उनसे चर्चा कर स्वदेश वापस लौटने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन सिराज ने इस प्रस्ताव को ठुकरा ऑस्ट्रेलिया में रहने का ही फैसला किया है। बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा, ‘भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने पिता को खो दिया। बीसीसीआई ने सिराज के साथ बात की और उन्हें स्वदेश जाकर दुख के समय में अपने परिवार के साथ रहने का प्रस्ताव दिया।’
Team India fast bowler Mohammed Siraj lost his father. Siraj has decided to stay with the Indian contingent.
— BCCI (@BCCI) November 21, 2020
The BCCI shares his grief and will be supportive of Siraj in this extremely challenging phase.
Statement: https://t.co/bi8CkrZ2Lc pic.twitter.com/u22O4XtpcA
बीसीसीआई मोहम्मद सिराज का दुख समझती है'
बीसीसीआई के बयान के मुताबिक, ‘तेज गेंदबाज सिराज ने टीम के साथ रहने का फैसला किया है। बीसीसीआई उनका दुख समझती है और इस मुश्किल दौर में उनका साथ देगी।’ साथ ही बीसीसीआई ने मीडिया से कहा है कि वह इस मुश्किल समय में सिराज की निजता का सम्मान करें।
सौरव गांगुली ने सिराज की सराहना की
बीसीसीआई के प्रमुख और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सिराज के पिता के इंतकाल पर शोक व्यक्त किया है और मजबूत मानसिकता दिखाने के लिए हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज की सराहना की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मोहम्मद सिराज को इस परिस्थिति का सामना करने के लिए मजबूती मिले। मैं इस दौरे पर उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं जबरदस्त जीवटता।’
May Mohammed siraj have a lot of strength to overcome this loss..lots of good wishes for his success in this trip.. tremendous character @bcci
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) November 21, 2020
दौरे पर जाने से पहले पिता से बातचीत की थी
एक क्रिकेटर के रूप में सिराज की सफलता में उनके ऑटो चालक पिता की अहम भूमिका रही, उन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपने बेटे की महत्वाकांक्षाओं का समर्थन किया।
पिता के निधन सिराज ने कहा, 'मेरा पिता हमेशा कहते थे, 'मेरे बेटे, देश का नाम रोशन करना और मैं ऐसा जरूर करूंगा। मैंने ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले अपने पिता से आखिरी बार बातचीत की थी। मेरे पिता ने जो मुश्किलें सहन की, उसकी जानकारी मुझे थी। उन्होंने ऑटो रिक्शा चलाया ताकि मैं अपने क्रिकेट खेलने के अपने सपने को पूरा कर सकूं।'
Our heartfelt prayers and condolences go out to Mohammed Siraj & his family, on the loss of his father. The entire RCB family is with you during this difficult time. Stay strong, Miyan 🙏🏻
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) November 20, 2020
सिराज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं। आरसीबी ने ट्विटर के माध्यम से सिराज के साथ अपना दुख साझा किया। सिराज भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हैं और अभी सिडनी क्वारंटीन हब में हैं। कोविड सम्बंधी प्रतिबंधों के कारण वह अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए भारत नहीं लौट सकेंगे।