संदीप किशन (Sundeep Kishan) स्टारर फिल्म ‘A1 Express’ की रिलीज का इंतजार कर रहे दर्शकों को अब इसे देखने के लिए कुछ और दिनों का इंतजार करना होगा।
बता दें कि फिल्म पहले 26 फरवरी को रिलीज किया जाना था, लेकिन इसकी रिलीज डेट को 5 मार्च तक के लिए टाल दिया गया है।
बता दें कि ‘A1 Express’ हॉकी गेम (hockey games) पर आधारित ड्रामा फिल्म है। संदीप किशन के प्रशंसकों के लिए यह इसलिए भी खास है क्योंकि यह उनकी 25वीं मूवी है। फिल्म में सुदीप के अपोजिट लावण्या त्रिपाठी (Lavanya Tripathi) मुख्य भूमिका निभाती दिखेंगी।
डेनिस जीवन कोनुकोलानु (Dennis Jeevan Kanukolanu) की यह पहली निर्देशित फिल्म है। इनके अलावा टीजी विश्व प्रसाद, अभिषेक अग्रवाल, संदीप किशन और दया पैनेम (TG Vishwa Prasad, Abhishek Aggarwal, Sundeep Kishan, and Daya Pannem) मिलकर इस फिल्म का प्रोडक्शन देख रहे हैं।
फिल्म के गाने हिप हॉप तमीजा (Hip Hop Tamizha) ने तैयार किए हैं। संदीप किशन ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की और खुद को एक हॉकी खिलाड़ी के तौर पर दिखाने के लिए अपना फिजिक भी वैसा ही तैयार किया।