हैदराबाद : टॉलीवुड एक्टर महेश बाबू ( Mahesh Babu) दुबई ( Dubai) जाने के लिए तैयार हो रहे हैं। दरअसल वे अपनी अपकमिंग फिल्म 'सरकारू वारि पाटा' (Sarkaru Vaari Paata) के गाने' की शूटिंग के लिए दुबई जा रहे हैं। खबर है कि परशुराम ( Parshuram) के निर्देशन में मैत्री मूवी मेकर्स ( Matri Movie Makers) द्वारा निर्मित फिल्म का एक शेड्यूल इस महीने के अंत तक दुबई में शुरू होने जा रहा है। बीस दिनों तक वहां शूटिंग करने के बाद वह हैदराबाद ( Hyderabad) वापस आ जाएंगे। बाद में यह बताया गया कि इस गीत को एक लोकप्रिय स्टूडियो द्वारा बड़े सेट पर शूट करने की योजना थी।
फिल्म के कहानी की बात करें तो इस फिल्म की कहानी भारतीय बैंकिंग सेक्टर्स में हो रहे घोटालों के इर्द-गिर्द घूमती है। दरअसल इस फिल्म में महेश एक बैंक मैनेजर के बेटे की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में उनके पिता पर एक व्यवसायी से पैसे वसूल कर अरबो रूपए कमा लेना का आरोप है। फिल्म में अपने पिता के उपर लगे इस बदनामी के आरोप को कैसे महेश खत्म करते हैं इसी पर आधारित है। इस फिल्म में कीर्ति सुरेश, महेश के साथ निभा रही हैं।