हैदराबाद : तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun) की फिल्म 'अला वैकुंठपुररामलू' ( Ala Vaikunthapurramuloo) ने मंगलवार को एक साल पूरा कर लिया है। इस खास मौके पर उन्होंने निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास ( Trvikram Srinivas) सहित फिल्म की पूरी टीम से मुलाकात की।
इस पुनर्मिलन की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए अभिनेता ने लिखा, "अला वैकुंठपुररामुलू' का साल पूरा होने पर रीयूनियन। इस अविस्मरणीय और यादगार फिल्म के लिए सभी का शुक्रिया। धन्यवाद। हमेशा आभारी रहूंगा।"
What a sweet and a wonderful reunion of 1 year of #AVPL . Thank you all for the love . Gratitude forever . pic.twitter.com/JDYPQHi2QM
— Allu Arjun (@alluarjun) January 12, 2021
उनकी को-स्टार पूजा हेगड़े ने इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, "हमें इसके एक साल पूरे होने का जश्न मनाना ही था। हैशटैगमैसिव हैशटैगअलावैकुंठपुररामुलू हैशटैगवनईयरऑफएवीपीएल।"
तब्बू और जयराम अभिनीत यह फिल्म बंटू (अर्जुन का किरदार) के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिसे हर वक्त अपने पिता द्वारा तिरस्कार किया जाता है। आखिरकार उसे पता चलता है कि पैदा होते वक्त एक करोड़पति के बेटे संग उसकी अदला-बदली हुई रहती है और इसके बाद वह अपने असली परिवार में अपनी जगह बनाने की कोशिश में जुट जाता है।
फिल्म के अलावा इसके गाने 'बुट्टा बोम्मा' और 'समाजवर्गमना' भी काफी हिट हुए थे।