कोरोना संक्रमण के दौरान जन स्वास्थ्य को सरकार दी प्राथमिकता
अमरावती : आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh ) सरकार ने स्थानीय चुनाव (Local Elections) नहीं लेने को लेकर हाईकोर्ट (High Court) में याचिका दायर की। याचिका में सरकार ने कहा कि फरवरी में पंचायत चुनाव कराना संभव नहीं है। प्रदेश चुनाव आयोग (State Election Commission) का निर्णय सुप्रीम (Supreme Court) कोर्ट के आदेश के विरोध में है।
याचिका में चुनाव आयोग के सचिव को प्रतिवादी बनाया है। सरकार ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के दौरान जन स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी गई है। आंध्र प्रदेश में कोरोना के संक्रमण से अब तक 6 हजार लोगों की मौत हुई।
इसे भी पढ़ें :
सीएम जगन के खिलाफ दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज
सरकार ने ऑनलाइन जुए पर पाबंदी लगाने का लिया निर्णय, गैरकानूनी गतिविधियों पर लगेगी रोक
सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से मरनेवालों की संख्या पर गौर करते हुए स्थानीय चुनाव रोकने के संदर्भ में आदेश जारी करने का हाईकोर्ट से अनुरोध किया। चुनाव आयोग ने पिछले दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण का कारण बताते हुए चुनाव स्थगित किये थे और अब चुनाव लेने का निर्णय लिया। इस पर सरकार ने आपत्ति जताई है।