वह पहले एक किसान हैं, बाद में खिलाड़ी
प्रकाश सिंह बादल वापस कर चुके हैं सम्मान
चंडीगढ़: केंद्र सरकार (Central government) द्वारा पास किए गए 3 कृषि कानूनों (Agricultural laws) के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन (Protest) कर रहे किसानों को अब पंजाब के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का साथ मिल गया है। सभी खिलाड़ी आज आज दिल्ली पहुंचकर अपनी मेहनत से हासिल किए सभी अवॉर्ड (Award) और मेडल केंद्र सरकार को वापस लौटाएंगे।
अवॉर्ड लौटाने वाले खिलाड़ियों का कहना है कि वह पहले एक किसान हैं, बाद में खिलाड़ी। आज उनके परिवार के सदस्य एक सप्ताह से दिल्ली की सीमा में डटे हुए हैं और दिल्ली में बैठी केंद्र की सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है। जिन खिलाड़ियों ने सम्मान वापसी का ऐलान किया है, उनमें कई पदम सम्मान,अर्जुन अवार्डी, द्रोणचार्य अवार्डी शामिल हैं।
बता दें कि इससे पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल ने कृषि कानूनों के विरोध में अपना पद्म विभूषण सम्मान वापस कर चुके हैं। उनके अलावा अकाली दल के नेता रहे सुखदेव सिंह ढींढसा ने भी अपना पद्म भूषण सम्मान लौटाने की बात कही है।
अवॉर्ड लौटाने वाले खिलाड़ियों के नाम
अभी तक जिन खिलाडिय़ों ने केंद्र सरकार को सम्मान वापस करने का ऐलान किया है, उनमें जालंधर कैंट से कांग्रेस विधायक एवं पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह, विश्व प्रसिद्ध पहलवान करतार सिंह, ब्रिगेडियर हरचरण सिंह, दविंदर सिंह गरचा, सुरिंदर सोढ़ी, गुनदीप कुमार, सुशील कोहली, सुखबैन सिंह, कर्नल बलबीर सिंह, गुरमेल सिंह, गोल्डन गर्ल के नाम से प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी राजबीर कौर, जगदीश सिंह, बलदेव सिंह, अजीत सिंह, हरमीक सिंह, अजीतपाल सिंह, चंचल रंधावा, सज्जन सिंह चीमा, हरदीप सिंह, अजैब सिंह, शाम लाल, हरविंदर सिंह, हरमिंदर सिंह, सुमन शर्मा, प्रेमचंद डोगरा, बलविंदर सिंह तथा सरोज बाला शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: भारतीय किसान संघ ने 8 दिसंबर को किया भारत बंद का ऐलान, कल फूकेंगे पीएम मोदी का पुतला