प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
कोरोना वायरस की वैक्सीन के महाअभियान की आज से शुरुआत
जिसे सबसे ज्यादा जरूरत है, उसे सबसे पहले कोरोना का टीका लगेगा
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस की वैक्सीन का महाअभियान शुरू होने से पहले देशको संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेना जरूरी है। सिर्फ एक डोज से काम नहीं चलेगा। दूसरे डोज के बाद ही कोरोना वैक्सीन कारगर साबित होगी।
पीएम मोदी ने कहा कि आज के दिन का पूरे देश को बेसब्री से इंतेजार रहा है। कितने महीनों से देश के हर घर में बच्चे, बूढ़े, जवान सभी की जुबान पर ये सवाल था कि कोरोना वैक्सीन कब आएगी। अब वैक्सीन आ गयी है, बहुत कम समय में आ गई है।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत का टीकाकरण अभियान बहुत ही मानवीय और महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर आधारित है। जिसे सबसे ज्यादा जरूरत है, उसे सबसे पहले कोरोना का टीका लगेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं ये बात फिर याद दिलाना चाहता हूं कि कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगनी बहुत जरूरी है। पहली और दूसरी डोज के बीच, लगभग एक महीने का अंतराल भी रखा जाएगा। दूसरी डोज लगने के 2 हफ्ते बाद ही आपके शरीर में कोरोना के विरुद्ध जरूरी शक्ति विकसित हो पाएगी।