नई दिल्ली: आप दिवाली के बाद बैंक जाने की सोच रहें हैं। अगर आपकों त्योहार के लिए रुपयों की जरूरत है और आप बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं। तो ध्यान रखिए की त्योहारों के महीने नवंबर में बैंकों की कई छुट्टियां हैं। 15 नवंबर को भी पूरे देश में रविवार के कारण बैंक में कामकाज बंद रहेंगे हैं। इसके साथ ही त्योहार के समय कई दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं। इसलिए बैंक की छुट्टियों के मुताबिक आप अपने शेड्यूल में बदलाव कर लें।
इसके अलावा 16 नवंबर को भैयादूज है, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे। आइए आपको बताते हैं कि किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे। बैंक जाने से पहले लिस्ट जरूर चेक कर लें। दरअसल इस महीने में कई त्योहार हैं, इस वजह से बैंकों की छुट्टियां भी ज्यादा हैं। 20 और 21 नवंबर को छठ पर्व की वजह से बिहार और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 22 नवंबर रविवार होने के चलते सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
महीने के आखिरी हफ्ते में भी 3 दिन बंद रहेंगे बैंक
इसके अलावा 28 नवंबर को चौथा शनिवार है, जिसकी वजह से देशभर के बैंक में कामकाज नहीं होगा। चौथा शनिवार बैंकों के लिए सप्ताहिक अवकाश होता है। वहीं 29 नवंबर के दिन रविवार के दिन भी सभी जगह बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 30 नवंबर को गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा है तो इस दिन भी बैंक की छुट्टी रहेगी।
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने ग्राहकों को नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने बैकिंग के काम को निपटाने की सलाह दी है, लेकिन अगर आपको भी फिर भी कोई जरूरी काम है तो आप छुट्टी वाले दिन बैंक जाकर परेशान न हों-
नवंबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक-
इन छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं। इससे जुड़ी कुछ ओर जानकारी आपकों भारतीय रिजर्व बैंक RBI की वेबसाइट पर मिल जाएगी।