बेंगलुरू : कर्नाटक (Karnataka) में कैबिनेट विस्तार (Cabinet Expension) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में बवाल हो गया है। भाजपा के कुछ विधायकों ने खुली बगावत कर दी है। पार्टी के विधायक बसनगौड़ा यतनाल (Basangouda Yatnal) ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए। जो भी ब्लैकमेल करता है या पैसा देता है, उसे मंत्री बना दिया जाता है। इसके लिए कोटा है। बसनगौड़ा यतनाल ने कहा कि एक सीडी कोटा है और एक सीडी प्लस पैसा कोटा है।
बसनगौड़ा यतनाल का तीखा हमला यहीं नहीं रुका। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री को सीडी के जरिए ब्लैकमेल किया गया है। वहीं, भाजपा के एक और विधायक कालाकप्पा बंदी ने भी कैबिनेट विस्तार पर नाखुशी जताई है। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का वफादार सिपाही हूं। मैं मंत्रिमंडल विस्तार से खुश नहीं हूं। इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
इसे भी पढ़़ें :
कर्नाटक में मंत्रिमंडल का विस्तार, उमेश कट्टी समेत सात नए मंत्रियों ने लिया शपथ
केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक कार एक्सीडेंट में घायल, पत्नी की हादसे में मौत