हैदराबाद : ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव (GHMC Elections 2020) के तहत नगर के ओल्ड मलकपेट वार्ड (डिवीजन) में गुरुवार सुबह रिपोलिंग शुरू हो गया है। गौरतलब है कि बैलेट पेपर में भाकपा उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह में गड़बड़ी के कारण गुरुवार को फिर से मतदान कराया जा रहा है।
पोलिंग के दौरान लागू होने वाले सभी नियम और शर्तें इस डिवीजन की परिधि में लागू होंगी। अधिकारियों के मुताबिक सरकार और निजी कार्यालयों को अवकाश के साथ शराब की दुकानें बंद रहेंगी और प्रचार पर रोक रहेगी। सुबह 7 बजे शुरू हुई पोलिंग शाम 6 बजे तक चलेगी और इसके लिए सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त किया गया है।
वार्ड में कुल वोट : 54,655
पुरुष : 27889
महिलाएं : 26763
अन्य : 3
पोलिंग केंद्र : 69
ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे माइक्रो ऑब्जर्वर 12 लोग
वेबकास्टिंग वाले पोलिंग बूथ : 23
आज अवकाश :
हैदराबाद की जिलाधीश श्वेता मोहंती ने कहा कि जीएचएमसी के ओल्ड मलकपेट डिवीजन में गुरुवार को रिपोलिंग के मद्देनजर अवकाश घोषित किया गया है। वोटिंग वाले क्षेत्र ओल्ड मलकपेट डिवीजन में सभी राज्य व केंद्र सरकार के कार्योलय, स्थानीय निकाय, शिक्षण संस्थान, सरकारी और निजी संस्थान तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए ये नियम लागू होगा।