माले: लॉकडाउन के बाद और पूरे कोरोना काल में बॉलीवुड और टीवी सितारों की लंबी फेहरिस्त है, जिन्होंने मालदीव में छुट्टियां मनाई। इसी सिलसिले में सोफी चौधरी का नाम भी जुड़ा है, जिन्होंने बोल्ड फोटोज अपने प्रशंसकों के लिए शेयर किये हैं। माना जा रहा है कि साल 2020 में सबसे अधिक फिल्म और टीवी स्टार्स ने मालदीव में छुट्टियां बिताईं।
एक्टिंग के साथ ही सोफी चौधरी की बतौर होस्ट बड़ी पहचान है। सोफी ने पानी में गोते लगाते हुए एक छोटा वीडियो क्लिप भी शेयर किया है। जिसमें उनकी डायविंग को काफी सराहा जा रहा है। सोफी का ये अंडरवाटर वीडियो उनकी शारीरिक तंदुरुस्ती को दर्शाता है। सोफी ने कैप्शन में लिखा- पानी के अंदर जीवन ज्यादा बेहतर महसूस होता है।
39 वर्षीय सोफी चौधरी ने इस उम्र में भी फिटनेस बरकरार रखी है। उनकी सबसे बड़ी पहचान एमटीवी इंडिया वीजे के तौर पर बनी। इसके अलावा कई टेलीविजन कार्यक्रमों में भी वो नजर आईं। सोफी को कुछ फिल्मों में भी काम करने का मौका मिला, हालांकि वे सफल साबित नहीं हो सकी।