रविवार को सूर्यपूजा का विशेष दिन होता है
रविवार को करें ये काम
रविवार के दिन न करें ये काम
यह तो हम जानते ही हैं कि रविवार सूर्यदेव का दिन होता है। हिन्दू धर्म में इसे सर्वश्रेष्ठ वार माना गया है। अच्छा स्वास्थ्य व तेजस्विता पाने के लिए रविवार के दिन उपवास रखना चाहिए। कुंडली में सूर्य राजा के समान होता है। माना जाता है कि रविवार के दिन सूर्य भगवान की पूजा करने से मनोवांछित फल मिलता है।
आज हम आपको बताएंगे कि रविवार के दिन किन कामों को करने से सूर्य भगवान प्रसन्न होते हैं और इस दिन कौन से काम नहीं करने चाहिए ....
रविवार को करें ये काम ...
-रविवार के दिन सूर्य देव को जल चढ़ाना चाहिए। सिर्फ रविवार ही नहीं नित्य सूर्य देव को को जल अर्पित करना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जल चढ़ाने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं।
-धार्मिक शास्त्रों में मंत्र जप का विशेष महत्व बताया गया है। सूर्य देव को प्रस्नन करने के लिए इस मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए
.... ''एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते।
अनुकम्पय मां भक्त्या गृहणाध्र्य दिवाकर।।'
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए रविवार के दिन गुड़ का दान करना चाहिए। इस दिन दान करने का विशेष महत्व होता है। आप अपनी इच्छानुसार भी दान कर सकते हैं।
इसके अलावा करें ये उपाय
- इस दिन भृकुटी पर लाल चंदन या हरि चंदन लगाएं।
- रविवार अच्छे-अच्छे पकवान खाने के लिए उत्तम दिन है।
- इस दिन पूर्व, उत्तर और अग्निकोण में यात्रा कर सकते हैं।
- यह दिन गृहप्रवेश की दृष्टि से भी उचित है।
- इस दिन सोना, तांबा खरीद सकते हैं या धारण कर सकते हैं।
- इस दिन अग्नि या बिजली के सामान भी खरीद सकते हैं।
- चावल में दूध और गुड़ मिलाकर खाएं।
- गेहूं और गुड़ को लाल कपड़े में बांधकर दान करें।
- सूर्य को उच्च करने के लिए बहते जल में गुड़ और चावल प्रवाहित करें।
- कोई भी नया काम शुरू करने से पहले गुड़ या मिठाई खाएं और पानी पिएं।
- घर में सुख-शांति के लिए मिट्टी का लाल रंग का बंदर, जिसके हाथ खुले हो़, घर में सूर्य तरफ पीठ करके रखें, ऐसा रविवार को करें।
न करें ये काम :
- रविवार को नमक नहीं खाना चाहिए। इससे स्वास्थ्य पर असर पड़ता है और हर कार्य में बाधा आती है।
- इस दिन पश्चिम और वायव्य दिशा में यात्रा न करें।
-आमतौर पर लोग रविवार को ही नॉनवेज खाते हैं जबकि ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार रविवार को मांस और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।
-इस दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए। इसके अतिरिक्त तेल मालिश और दूध को जलाने का कार्य न करें।
रविवार को हो सके तो तांबे से निर्मित चीजों को खरीदने और बेचने से बचें।
इस दिन नीले, काले व ग्रे रंग के वस्त्र न पहनें। संभव हो तो इस दिन जूते न पहनें।
इसे भी पढ़ें :
शनिवार विशेष : जानें क्यों और कैसे हुई शनिदेव की दृष्टि अनिष्टकारी, क्या है इसका रहस्य
पार्टनर को इस दिन करेंगे प्रपोज तो बन जाएगी बात, आगे बढ़ेगी प्यार की गाड़ी