हैदराबाद: यहां एक 17 साल के युवक की हत्या ( Murder) का मामला सामने आया है। घटना मंगलाहाट पुलिस स्टेशन ( Mangalahat Police Station Area) एरिया में हुई है। मृतक की पहचान चांद ( Chand) के रूप में हुई है। चांद (17) को दूसरे युवक अज्जू ( Ajju) ने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। मामले की जानकारी होने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। चांद के शव को उस्मानिया अस्पताल ( usmaniya hospital) के मुर्दाघर ले जाया गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अज्जू फरार है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी है। हालांकि अभी हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है। अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने मंगलाहाट क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।