अमरावती : आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किए गए 47,130 (47,130 (VRDL+Truenat+NACO-28,959 and Rapid Antigen-18,171) सैंपल्स के कोरोना टेस्ट में 545 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले एक दिन में 1,390 लोग कोविड से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए।
सोमवार को यहां आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्यभर में अब तक 96,62,200 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।
कोविड-19 के कारण राज्य के कृष्णा जिले में -2, विशाखापट्टणम-2, अनंतपुर-1, पूर्वी गोदावरी-1, गुंटूर-1, कर्नूल-1, नेल्लोर-1 तथा पश्चिमी गोदावरी जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
आंध्र प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी दर्ज, 24 घंटे में 1,121नये केस दर्ज