अमरावती : आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप दिनों-दिन घटता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस के 161 मामले सामने आए हैं। पिछले एक दिन में राज्यभर में 36,091 ( (VRDL+Truenat+NACO-28,547 and Rapid Antigen-7,544) सैंपल्स का टेस्ट किया गया। हालांकि कोविड के कारण विशाखापट्टणम में एक मरीज की मौत हो गई।
दूसरी तरफ, राज्य में कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 251 लोग वायरस से ठीक होकर घर लौट गए। राज्यभर में अब तक कुल 1,25,76. 272 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।