विधानसभा बजट सत्र के संचालन सहित कई मुद्दों पर चर्चा
पिछली बार लिये गये फैसलों को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी
अमरावती : मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक खत्म हो चुकी है। कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) सचिवालय के पहले ब्लॉक के कॉन्फ्रेंस हॉल में मंगलवार को सुबह 11 बजे शुरू हो गई है। बैठक लगभग तीन घंटे तक चली।
अधिकारियों ने बताया कि बैठक में विधानसभा बजट सत्र के संचालन सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछली बार लिये गेय फैसलों को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई। मुख्य रूप से नवरत्नालु योजनाओं की एक साल के कैलेंडर को मंजूरी दी गई है।
आपको बता दें कि पंचायती राज मंत्री पेद्दीरेड्डी रामचंद्रा रेड्डी (Peddireddy Ramchandrareddy) ने सोमवार को मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) से ताड़ेपल्ली कैंप कार्यालय में मुलाकात की। सीएम वाईएस जगन ने स्थानीय निकाय चुनावों में चित्तूर जिले में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSR Congress Party) के समर्थकों की जीत पर पेद्दीरेड्डी रामचंद्रा रेड्डी को बधाई दी।