अब तक कुल 76,96,653 रक्त के सैंपल
अमरावती : आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बीते चौबीस घंटे में 2,901 दर्ज हुई। पिछले चौबीस घंटे में 74,757 लोगों के रक्त के सैंपल लिये गये।
आंध्र प्रदेश में अब तक अस्पताल से कुल 7,77,900 मरीज डिस्चार्ज हुये। राज्य में कुल एक्टिव मामले 27,300 हैं।
इसे भी पढ़ें :
कोरोना पॉजिटिव के नये 1,901 मामले दर्ज, एक्टिव मामले 28,770
आंध्र प्रदेश : कोरोना के दर्ज मामलों में कमी, केवल 3,342 नये मामले दर्ज