अमरावती : आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 203 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 231 लोग वायरस से ठीक होकर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए। हालांकि एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। आंध्र प्रदेश में अब तक कुल 8,85,437 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. जिनमें 8,75,921 लोग ठीक हो चुके हैं।
राज्यभर में अब तक 2,382 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्यभर में कोरोना वायरस से अब तक कुल 7,134 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 44,679 सैंपल्स का कोरोना टेस्ट किया गया। राज्यभर में अब तक कुल 1,24,41,272 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।
दूसरी ओर, कोरोना से बेहाल लोगों को राहत पहुंचाने वाला कोविड-19 वैक्सीन बन चुका है। देशभर में वैक्सीन के वितरण के तहत केंद्र पहले चरण में आंध्र प्रदेश केलिए 4.96,680 डोज भेज चुका है, जिनमें सीरम इंस्टीट्यूट द्नवारा विकसित कोविशील्ड 4,76,680 डोज हैं, तो भारत बॉयोटेक द्वारा विकसित कोवैक्जिन के 20 हजार टीके शामिल हैं। ये वैक्सीन मंगलवार को विशेष विमान से गन्नावरम हवाई अड्डा पहुंचे चुके हैं।
इसे भी पढ़ें : तेलंगाना में कोविड-19 के 331 नए मामले, तीन लोगों की मौत