आंध्र प्रदेश में कम होने लगी पॉजिटिव मरीजों की संख्या
अब केवल 1,987 कोरोना के मामले है एक्टिव
अमरावती : आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित 114 मामले दर्ज हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से कोविड 19 के संक्रमण से मरनेवालों की संख्या कम होने लगी है। पिछले 24 घंटे में किसी एक मरीज की भी मौत नहीं हुई है।
आंध्र प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 326 मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अब तक कुल 8,76,698 मरीजों की हालत में सुधार हुआ है और अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये हैं।
इसे भी पढ़ें :
आंध्र में हेल्थ वर्कर पुष्पा कुमारी को लगा पहला टीका, सीएम जगन को साथ देखकर खुश हुए लोग
चरणबद्ध तरीके से होगा टीकाकरण, सबको मिलेगा अवसर- गृहमंत्री सुचरिता
बताया गया कि प्रदेश में लोगों का रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना टेस्ट हो रहा है। 8,85,824 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये। प्रदेश में अब केवल 1,987 कोरोना के एक्टिव मामले दर्ज हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 7,139 मरीजों की मौत हुई। पिछले 24 घंटे में 25,542 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। प्रदेश में अब तक 1,25,40,181 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया।