दुर्घटना में कार चालक की मौके पर मौत
चेन्नई से काकीनाडा जा रहे थे सभी कार सवार
पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
आंध्र प्रदेश : आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले (Guntur District) में एक कार (Car) अज्ञात वाहन (Unknown Vehicle)से टकरा गई। इस सड़क दुर्घटना (Road Accident) में कार चालक (Car Driver) की मौके पर ही मौत (DeathO) हो गई। इस दुर्घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
यह सड़क हादसा प्रातीपाडु मंडल के कोंडुप्राडु और तुममलपलप के बीच विश्वांजी नगर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। जानकारी के मुताबिक एक अज्ञात वाहन चेन्नई से काकीनाडा जा रही मारुति रिट्ज से टकरा गई।
इस सड़क दुर्घटना में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : हैदराबाद : कुकटपल्ली में अग्नि दुर्घटना, उठी आग की लपेटें
फिलहाल केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। कार सवार यात्री काकीनाडा के बताए जा रहे हैं, जबकि मामले की पूरी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।